Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News Hindi – Toyota Vellfire MPV : मार्केट में जल्द आएगी टोयोटा वेलफायर, नई कार में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Auto News Hindi – Toyota Vellfire MPV : मार्केट में जल्द आएगी टोयोटा वेलफायर, नई कार में मिलेंगे ये खास फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News Hindi – Toyota Vellfire MPV : सफर के दौरान सड़क के झटके न लगे और मनचाही डिश खने को मिल जाए तो सफर का लुत्फ आ जाता है। सवारियों की इसी चाहत को ध्यान में रख कर आटो कंपनियां अपनी कारों में अधिक से अधिक सुविधाओं को देने की होड़ में लगी है। टोयोटा मोटर (Toyota Motor) जल्द ही इंडियन ऑटो मार्केट में अपने MPV सेगमेंट का विस्तार करेगी। हाल ही में कंपनी की अपकमिंग कार टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) का ब्रॉउचर (brochure) ऑनलाइन लीक हो गया है जिससे टोयोटा की इस luxury MPV और खूबियां सामने आई है। इससे पहले भी नई कार की तस्वीरें सामने आई थी जिससे MPV का डिजाइन के बारे में जानकारियां मिल सकी थी। बताया जा रहा है कि टोयोटा वेलफायर की ग्लोबल मार्केट में कीमत 39.34 रुपये से 52.17 लाख रुपये के बीच होगी।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

CBU कार के रूप में बिकेगा वेलफायर का टॉप वेरिएंट
ब्रोशर के मुताबिक टोयोटा वेलफायर दो वेरिएंट्स- Z Premier और एक्जीक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge) में उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में बाद वाला वेरिएंट भी आएगा जो हाई-स्पेक से लैस हो सकता है। टोयोटा वेलफायर के High-spec variant की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।

अपकमिंग टोयोटा वेलफायर अपने पुराने मॉडल से अधिक स्लीक और स्पोर्टी दिखती है। भारतीय बाजार में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर लेक्सस जैसी दिखने वाली बिग फ्रंट ग्रिल के साथ नजर आती है। इसमें हेडलाइट्स को बोनट के साथ बेहतर तरीके से जोड़ा गया है जिसके नीचे डीआरएल लगे हैं। फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप के साथ बड़े एयर इंटेक्स भी मिलते हैं।इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट समेत ढेरों खूबियां मिलती है

 

 

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  

 

Advertisement