Auto News : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रूझान देखते हुए कंपनियां ईवी सेगमेंट में अपनी प्रवेश कर रही हैं। खबरों के मुताबिक मुताबिक होंडा कंपनी अप्रैल में अपना एक इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। कंपनी अपनी मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाले पेट्रोल स्कूटर एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब आइए इसको विस्तार से समझ लेते हैं।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि वह अगले महीने (अप्रैल 2023) एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ईवी मार्केट में एंट्री करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ये साफ नहीं की है कि लॉन्च होने वाली ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक होगी या कोई और ईवी होगी। अधिक जानकारी 29 मार्च को सामने आएगी। गौरतलब है कि होंडा पहले से ही वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक सीरीज बेचती है। इन प्रोडक्ट्स में किसी एक सेट को कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया जा सकता है।