Auto News- Hyundai Exter : दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India अपनी आगामी माइक्रो SUV, Exter के बाहरी प्रोफ़ाइल का आधिकारिक रूप से खुलासा कर दिया है। इस कार के लुक का खुलासा हो गया है। इसके साथ ही एक्सटर की बुकिंग अब 11,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है। हम जून तक इसकी कीमतों की घोषणा करने की उम्मीद कर रहे हैं।
पढ़ें :- देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने लॉन्च की Maruti Dzire, जाने दमदार फीचर्स
Hyundai Exter को कुल 5 वैरिएंट – ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (O) व एसएक्स (O) कनेक्ट के विकल्प में लाया जाएगा। कंपनी इसे तीन इंजन विकल्प में लाने वाली है जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल व एएमटी का विकल्प मिलेगा।
Hyundai Xter में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन है। बाहरी हिस्सा Hyundai Grand i10 Nios और Hyundai Aura मॉडल की कारों से प्रेरित है। इस कार का इंजन 83 PS की मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी विकल्पों में उपलब्ध है। 5-स्पीड एमटी विकल्प के साथ जैव-ईंधन विकल्प (पेट्रोल + सीएनजी) भी उपलब्ध है।
इसमें स्पोर्टीनेस के लिए एच-सिग्नेचर एलईडी डीआरएल और फॉक्स स्किड प्लेट है। फीचर्स में डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ पैरामीट्रिक डिजाइन सी-पिलर गार्निश, ब्रिज टाइप रूफ रेल्स शामिल हैं।