Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News: गर्मियों में इन बातों का रखें ध्यान तो कार से मिलेगा सही एवरेज?

Auto News: गर्मियों में इन बातों का रखें ध्यान तो कार से मिलेगा सही एवरेज?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Auto News: गर्मी के समय कार की इंजन पर ज्यादा असर देखने को मिलता है। दरअसल, गर्मियों में ऐसी की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में इसका असर इंजर और एवरेज दोनों पर देखने को मिलता है। आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे गर्मियों के मौसम में अपनी कार के एवरेज को सही रखें। आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण उपाय…

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर

टायर में हवा का रखें ध्यान
गर्मियों में अक्सर लोग टायर में कम हवा रखते हैं लेकिन इससे एवरेज पर फर्क देखने को मिलता है। लेकिन अगर कार के टायरों में हवा सही है तो फिर कार चलाने पर सही एवरेज मिलता है।

इंजन ऑयल का सही उपयोग
गर्मियों के दौरान सही तापमान वाले इंजन ऑयल का उपयोग करना चाहिए। बाजार में कई ग्रेड के इंजन ऑयल मिलते हैं। लेकिन गर्मियों के दौरान ज्यादा तापमान सहन करने वाले इंजन ऑयल का उपयोग करना फायदेमंद साबित होता है।

कूलेंट का रखें ध्यान
कार के इंजन को ठंडा करने के लिए कूलेंट जरूरी होता है। अच्छी क्वालिटी के कूलेंट का उपयोग करने से गर्मियों में इंजन को जल्दी ठंडा किया जा सकता है लेकिन अगर खराब क्वालिटी का कूलेंट उपयोग किया जाए तो फिर इंजन के तापमान को आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सकता। जिसका बुरा असर इंजन पर होता है और बड़ी परेशानियों के अलावा एवरेज भी कम हो जाता है।

सही स्पीड में चलाएं कार
गर्मियों के दौरान अगर आपको तेल की खपत कम करके अच्छा एवरेज चाहिए तो फिर आपको कार को हमेशा सही स्पीड में चलाना चाहिए। एकदम से एक्सीलेटर नहीं दबाना चाहिए। ऐसा करने पर कार को ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है जिसके लिए इंजन को ज्यादा तेल चाहिए होता है और ऐसे में कार का एवरेज खराब हो जाता है।

पढ़ें :- BYD Dolphin EV Launch : लॉन्च हुई BYD Dolphin EV, जानें कीमत और खूबियां

 

Advertisement