Mahindra XUV300 Facelift: भारतीय कार बाजार में उतरी कंपनियों को कड़ी प्रतिर्स्पधा का समना कर पड़ रहा है। कीमत और फीचर्स की जंग में वाहन निर्माता कंपनिया एक के बाद दूसरा माड़ल लांच कर रही है। सब.4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भारी जंग है और इस सेगमेंट में Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Nissan Magnite and Renault Kiger जैसे पॉपुलर मॉडल हैं। इस सेगमेंट में Mahindra & Mahindra ने भी पावरफुल लुक और फीचर्स वाली Mahindra XUV300 भी हैए जिसे कंपनी अब नए अवतार में पेश करने की तैयारी में है। जी हांए आने वाले समय में अपडेटेड Mahindra XUV300 Facelift लॉन्च होने जा रही है। जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी कुछ खास देखने को मिलेगा।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
2023 महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी फ्रंट ग्रिल और बंपर के साथ ही नए डिजाइन के हेडलैंप और टेललैंप जैसी बाहरी खूबियां देखने को मिलेंगी। Upcoming XUV300 फेसलिफ्ट के exterior को बेहतर बनाने के साथ ही उसमें काफी कुछ ऐसे design elements डाले जा सकते हैंए जिससे कि यह sporty look में कहर ढाएगी। इसमें कई नए कलर ऑप्शंस भी देखने को मिल सकते हैं। 2023 महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बेहतर फीचर्स पर जोर दिया जाएगा और इसमें बेहतर touchscreen infotainment system के साथ ही wireless smartphone connectivity समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगीए जो कि कंफर्टए राइडिंग और सेफ्टी से जुड़ी होंगी।
Updated Mahindra XUV300 Facelift में 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 130 PS पावर और 230 Nm पिक torque generate करेगा। इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 Speed Automatic Transmission Option में पेश किया जा सकता है। अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बेहतर माइलेज पर जोर दिया जाएगा।