Auto News : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने नई Hyundai Aura को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने New Hyundai Aura को 6.29 लाख रुपये की ex-showroom price के साथ उतारा है। हालांकि, यह introductory price है। कंपनी ने कहा है कि नई Hyundai Aura में ग्राहकों को मॉडर्न डिजाइन के साथ ज्यादा सुविधाजनक यात्रा करने का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने Safety के पहलू से भी नई Aura में काफी काम किया है।
पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर
इंजन ऑप्शन
Hyundai ने बताया है कि 2023 Aura में आपको Turbo-Petrol and Diesel Options नहीं मिलेंगे। ये ऑप्शन्स पहले के वर्जन में भी मिल रहे थे। आपको नई Aura में दो इंजन के विकल्प मिलेंगे। नई Aura में आपको 1.2 लीटर का Kappa Petrol और 1.2 लीटर का biofuel (पेट्रोल के साथ सीएनजी) इंजन मिलेगा। 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन 83 PS का मैक्सिमम पावर 113.8 Nm का कर सकता है। इसके साथ ही यह 5-स्पीड MT या AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। वहीं, 1.2 लीटर का biofuel इंजन 69 PS का maximum power और 95.2 Nm का पीक generate torque कर सकता है। यह 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलेगा।
नई Aura की बुकिंग शुरू2023 Aura की बुकिंग इस महीने शुरू हो गई। कोई भी व्यक्ति 11000 रुपये के टोकन मनी के साथ इसे बुक करा सकता है। यह कॉम्पैक्ट सेडान E, S, SX, SX+ और SX(O) जैसे पांच वैरिएंट में अवेलेबल है।
2023 Hyundai Aura Facelift छह कलर ऑप्शन्स पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टैरी नाइट, टियल ब्ल्यू और फियरी रेड कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल होंगे।