Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News: Citroen C3 का नया पावरफुल वैरिएंट लॉन्च, मिल रहे हैं ये बेहतरीन फीचर्स, कीमत बस इतनी

Auto News: Citroen C3 का नया पावरफुल वैरिएंट लॉन्च, मिल रहे हैं ये बेहतरीन फीचर्स, कीमत बस इतनी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Auto News: ऑटो बाजार में Citroen कंपनी भी एक बेहतर विकल्प बनकर उभर रही है। Citroen कंपनी की गाड़ियों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले साल कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी C3 हैचबैक को दो वेरिएंट्स- फील और लाइव में पेश किया था। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच थी।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

कंपनी ने इस कीमत को जनवरी 2023 में बढ़ाया था। C3 हैचबैक के टॉप-ऑफ-द-लाइन शाइन ट्रिम में शाइन, शाइन वाइब पैक, शाइन वाइब पैक के साथ डुअल-टोन और शाइन डुअल-टोन वेरिएंट शामिल हैं। यह ट्रिम अब तक केवल NA पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध था। लेकिन अब कंपनी ने टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ शाइन वेरिएंट को लॉन्च किया है।

जानिए टर्बो शाइन वेरिएंट की कीमतें
सिट्रोएन C3 के टर्बो फील DT वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये, सी3 टर्बो फील डीटी वाइब पैक की कीमत 8.43 लाख रुपये, C3 टर्बो शाइन DT की कीमत 8.80 लाख रुपये, सी3 टर्बो शाइन डीटी वाइब पैक की कीमत 8.92 लाख रुपये रखी गई है। सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम के अनुसार हैं।

Advertisement