Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News: तो जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों पर बड़ा दांव लगायेगी महिंद्रा, कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला!

Auto News: तो जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों पर बड़ा दांव लगायेगी महिंद्रा, कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला!

By शिव मौर्या 
Updated Date

Auto News:  डीजल और पेट्रोल के दाम को देखते हुए अब लोगों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तवज्जो देना शुरू कर दिया है। लिहाजा, अब कार निर्माता कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। भारत में एसयूवी बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा भी जल्द ही एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की तैयारी में है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए कंपनी एक यूनिट लगाएगी और उस यूनिट के लिए कंपनी कई करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी फंड जुटाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स से बात कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी को इन इन्वेस्टर्स से एक बिलियन से लेकर 1.3 बिलियन के बीच का फंड मिल सकता है। रिपोर्ट की माने तो ग्लोबल इनवेस्टर्स से मिलने वाले फंड का उपयोग कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की यूनिट का विस्तार करने में करेगी।

यूनिट का विस्तार होने से इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने की क्षमता भी ज्यादा होगी और इसका फायदा कंपनी को बाजार में ग्रोथ पाकर मिलेगा। हालांकि, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कंपनी की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गयी है। कंपनी ने इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी अपने इनवेस्टर्स को इलेक्ट्रिक यूनिट के शेयर देकर फंडिंग हासिल कर सकती है।

Advertisement