Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News : मार्च 2023 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

Auto News : मार्च 2023 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News : कार के दीवानों के लिए मार्च का महीना खास होने वाला है। आटों कंपनियों की बहुप्रतीक्षित गाड़ियां इस महीने में लांच हो सकती है। इनमें एक Hyundai की सेडान कार का new generation model होगा और एक इसके कंपेरिजन वाली कार का facelift model आएगा। Honda भी अपनी कार को अपडेट देने जा रही है। वहीं मारुति भी एक नई crossover suv उतार सकती है और एक नई electric hatchback कार की भी अगले महीने एंट्री हो सकती है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

हुंडई वरना
नई हुंडई वरना की लॉन्च डेट 21 मार्च है। हुंडई ने कंफर्म किया है कि वह मार्च में नई वरना को लॉन्च करेगी। इस sedan car की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और हाल ही में जारी हुए स्केच से पता चला है कि ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी होगी। इसमें पहले वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा, जबकि diesel engine को कंपनी बंद करेगी। नई वरना में 1.5 लीटर turbo petrol engine भी दिया जाएगा जो 160 पीएस की पावर देगा।

फेसलिफ्ट होंडा सिटी
फेसलिफ्ट होंडा सिटी की लॉन्च डेट 2 मार्च है। होंडा सिटी को भी मार्च के शुरुआत मेें फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा। नई होंडा सिटी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में हल्के-फुल्के बदलाव किए जाएंगे और इसमें Ventilated Front Seats, Wireless Phone Charger, और एडीएएस (हाइब्रिड वेरिएंट से) जैसे नए फीचर भी मिल सकते हैं। इस sedan car में पहले की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल और Strong-Hybrid Powertrain मिलना जारी रहेगा, लेकिन इस इंजन को BS6 Phase 2 Norms के अनुरूप अपडेट करके इसमें दिया जाएगा।

मारुति फ्रॉन्क्स
मारुति फ्रॉन्क्स की संभावित लॉन्चिंग  मार्च के मध्य में हो सकती है।मारुति मार्च के मध्य में फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी को लॉन्च हो सकती है। फ्रॉन्क्स के डिजाइन में बलेनो और ग्रैंड विटारा दोनों का mix style  देखने को मिलेगा।  फ्रॉन्क्स कार में बलेनो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इस कार के साथ अपने 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन फिर से कारों में देना शुरू करेगी, इस बार टर्बो इंजन के साथ mild-hybrid system भी मिलेगा।

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर
Advertisement