Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News: इस कंपनी की सस्ती SUV ग्राहकों को खूब आ रही पसंद, ज्यादा डिमांड से बढ़ गए दाम

Auto News: इस कंपनी की सस्ती SUV ग्राहकों को खूब आ रही पसंद, ज्यादा डिमांड से बढ़ गए दाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

Auto News: इन दिनों एसयूवी कार की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। कार खरीदने वाले ज्यादातर लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं। इन दिनों बाजार में एसयूवी का एक मॉडल खूब पसंद किया जा रहा है और वो मॉडल है निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite )। इस कार को खदीरने वाले ताबड़तोड़ बुकिंग करा रहे हैं, जिसके कारण कंपनी को खूब फायदा हुआ है।

पढ़ें :- Kia India Exports : किआ इंडिया ने 1 लाख CKD यूनिट्स का किया निर्यात , विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया

इस एसयूवी को पसंद करने के पीछे सबसे बड़ा कारण इसका बेहतरीन लुक है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में निसान ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प है। अगर Nissan Magnite की प्राइस की बात करें तो एक्स—शोरूम इसकी कीमत 5.97 लाख से शुरू होती हैं और 10.38 लाख रुपये तक जाती हैं।

हालांकि, कार ने अगले महीने नवंबर में इस कार के कुछ वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने कितना और किस वैरिएंट पर प्राइस हाइक करने का प्लान बताया है।

इन दो वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी
कंपनी ने सबसे ज्यादा प्राइस हाइक मैग्नाइट के 1.0L नॉर्मल पेट्रोल XV Manual वैरिएंट में किया है। कंपनी ने इसके XV Manual की कीमत में 16,400 रुपये की बढ़ोतरी की है।

टर्बो पेट्रोल XV मैनुअल की कीमतों में वृद्धि
इसके अलावा कंपनी ने मैग्नाइट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। मैग्नाइट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत
Advertisement