कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता व ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital, Kolkata) में भर्ती कराया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनकी जांच की जा रही है। बाबुल सुप्रिया का हृदय रोग विशेषज्ञ सरोज मंडल और चिकित्सक सप्तर्षि बसु के अधीन इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
पढ़ें :- चुनाव के दौरन गडबड़ी में जो पुलिस प्रशासन लिप्त हैं किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा : अखिलेश यादव
Babul Suprio admitted to Woodlands hospital, after reporting chest pain. He suffered few sweating and chest pain.#babulsuprio #babulsupriyonews #kolkatanews pic.twitter.com/ymw3S9QoPw
— Ajay Kumar (@ajayvidyarathi) February 13, 2023
रविवार की शाम बाबुल को अचानक बेचैनी महसूस हो रही थी, तब उसने सीने में दर्द की समस्या बताई। हालांकि उन्हें काफी पसीना आ रहा था, लेकिन बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पता चला है कि बाबुल की पहले ही एंजियोग्राफी, ईसीजी और इकोकार्डियोग्राफी जैसे टेस्ट हो चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इकोकार्डियोग्राफी में कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन ईसीजी रिपोर्ट थोड़ी औसत है। डॉक्टर सप्तर्षि बसु ने बताया कि बाबुल सुप्रियो को कोरोनरी आर्टरी डिजीज डायग्नोस हुआ है। हालांकि, फिलहाल किसी बायपास सर्जरी की जरूरत नहीं है, लेकिन वह निगरानी में रहेंगे।
पढ़ें :- Assembly elections: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 और झारखंड में 47.92 फीसदी हुआ मतदान
जल्दी ही अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे बाबुल सुप्रियो
वुडलैंड्स अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बाबुल सुप्रियो के ईसीजी में थोड़ा बदलाव देखा गया है। हालांकि, इकोकार्डियोग्राफी सामान्य है। अस्पताल में आने के बाद डॉक्टरों ने कोरोनरी एंजियोग्राफी की सलाह दी। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि इसे जल्दी कर दिया गया है। वह विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्हें सभी जरूरी दवाएं दी गई हैं। इस दिन डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज कर सकते हैं।
बता दें कि बाबुल सुप्रियो पहले आसनसोल से भाजपा के सांसद थे और केंद्रीय मंत्री थे, लेकिन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के कारण वह भाजपा से नाराज होकर टीएमसी में शामिल हो गये थे। टीएमसी की टिकट पर वह बालीगंज से विधायक बने और फिर ममता बनर्जी ने उन्हें पर्यटन मंत्री का दायित्व सौंपा है। बता दें कि इसके पहले कोरोना महामारी के दौरान बाबुल सुप्रियो दो बार कोरोना से पीड़ित हो गये थे। हालांकि बाद में उनकी तबीयत ठीक चल रही थी।