Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rubab Saida Passed Away : सपा की पूर्व सांसद रूबाब सईदा का हॉर्ट अटैक से निधन, लंबे समय से थीं बीमार

Rubab Saida Passed Away : सपा की पूर्व सांसद रूबाब सईदा का हॉर्ट अटैक से निधन, लंबे समय से थीं बीमार

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच । बहराइच लोकसभा क्षेत्र (Bahraich Lok Sabha Constituency) की पूर्व सांसद व पूर्व जिला पंचातय अध्यक्ष रूबाब सईदा (Rubab Saida) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। रूबाब सईदा (Rubab Saida)  सपा के पूर्व मंत्री स्व. डॉ. वकार अहमद शाह (Former SP minister Late. Dr. Waqar Ahmed Shah) की पत्नी और सपा के  पूर्व मंत्री यासर शाह (Former Minister Yasser Shah) की मां थीं। पूर्व सांसद ने अलीगढ़ में अपनी बेटी के आवास पर अंतिम सांस ली। रूबाब सईदा के निधन से सपा में शोक की लहर दौड़ गयी। शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी पूर्व सांसद रूबाब सईदा (75) काफी दिनों से बीमार चल रही थी। कुछ दिन पहले से वह अपनी बेटी डॉक्टर अलवीरा शाह के यहां अलीगढ़ में रह रही थीं। बेटी के यहां ही पूर्व सांसद का इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह 6ः30 बजे रूबाब सईदा (Rubab Saida)  का हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

पढ़ें :- बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव-फायरिंग: एक युवक की मौत के बाद कई इलाकों में आगजनी, थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

पूर्व सांसद के निधन के बाद परिवार के साथ सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। सपा नेता डॉ अनवारूल रहमान ख़ान ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह (Former Minister Yasser Shah)  बीती रात ही अलीगढ़ पहुंच गए हैं। यासर शाह मां का शव लेकर बहराइच के लिए रवाना हो गए हैं। मंगलवार शाम को सात बजे के आसपास आजाद इंटर कॉलेज के निकट स्थित छड़े शाह तकिया के निकट कब्रिस्तान में पूर्व सांसद रूबाब सईदा (Former SP MP Rubab Saida) का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

साल 2004 में सांसद रहीं रूबाब सईदा

वर्ष 1995 में रूबाब सईदा (Rubab Saida)  जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं और वर्ष 2004 में सांसद बनी। रूबाब सईदा (Rubab Saida) तारा महिला इंटर कॉलेज (Tara Women’s Inter College) की प्रधानाचार्य भी रह चुकीं हैं।

पढ़ें :- Bahraich News : तालाब में डूबने चार बालिकाओं की मौत, गांव में चार मौतों से पसरा मातम
Advertisement