Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Bajaj Chetak great sale : बजाज चेतक ने बीते महीने पार किया इतने यूनिट्स की सेल का आंकड़ा, शानदार बिक्री

Bajaj Chetak great sale : बजाज चेतक ने बीते महीने पार किया इतने यूनिट्स की सेल का आंकड़ा, शानदार बिक्री

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bajaj Chetak great sale : सियाम थोक बिक्री उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, बजाज चेतक ई-स्कूटर की बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं। इस स्कूटर को पहली बार 2020 में लॉन्च किया था और अब तक इसके 1 लाख यूनिट से ज़्यादा की सेल दर्ज हुई है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने नवंबर अंत तक 1,04,200 इकाइयों की सेल हासिल की है। सामने आए डेटा के अनुसार 2022 के कंपेरिज़न में 172% की वृद्धि देखी है। भारत में बेस्ट ईवी निर्माताओं की सूची को देखते हुए, ओला इलेक्ट्रिक का नाम लिस्ट में सबसे आगे है, जबकि इसके बाद टीवीएस और एथर एनर्जी का नाम आता हैं। बजाज चेतक की पिछले महीने बाजार हिस्सेदारी 13% थी।

Advertisement