लखनऊ। रेट्रो बाइक (Retro bikes) हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) और रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) की डिमांड दुनियाभर में है, लेकिन अब ये दोनों बाइक्स को टक्कर देने के लिए बजाज अपनी एक जबर्दस्त बाइक लॉन्च (launch) करने जा रही है। बजाज ने अब ब्रिटिश बाइक कंपनी ट्रायम्फ के साथ साझेदारी कर यह बाइक तैयार की है। 6 साल दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी हुई थी, लेकिन अब जाकर जुलाई में दोनों की नई बाइक लॉन्च होने जा रही है।
पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक लांच , जानें कीमत और खासियत
रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज (Bajaj) और ट्रायम्फ (British bike company Triumph) का ये एक स्क्रैम्बलर मॉडल (Scrambler model) होगा और इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। इसे भारत से पहले लंदन में लॉन्च किया जाएगा। 27 जून को दोनों कंपनियां बाइक को वर्ल्डवाइड शोकेस (Worldwide showcase) करेंगी और 5 जुलाई को इसे लंदन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि बाइक की कुछ जानकारी और फोटो इंटरनेट पर पहले ही लीक हो गईं है।
लीक जानकारी के मुताबिक बाइक में फ्रंट यूएसडी फोर्क्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस के साथ ही फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स होंगे। कंपनी ने बाइक को रेट्रो लुक देने का प्रयास किया है। साथ ही रियर व्यू मिरर काफी एलिगेंट दिए गए हैं। इसके अलावा क्रोम का भी काफी यूज बाइक में किया गया है। क्रोम फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैंब हैंडल, सिंगल पीस सीट, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, रियर मोनो शॉकएब्जॉर्बर और सिंगल एग्जॉस्ट देखने को मिलेगा।
इसमें 400 सीसी का इंजन होगा जो सिंगल सिलेंडर बेस्ड होगा। ये लिक्विड कूल्ड इंजन होगा। इसका सीधा मुकाबला 300 से 500 सीसी सेगमेंट वाली रॉयल एन्फील्ड की बाइक्स से होगा। इसी सेगमेंट में हार्ले डेविडसन भी अपनी एक मोटरसाइकिल को जल्द ही लॉन्च करेगी।
हाल ही में बाइक को रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट भी किया गया था। माना जा रहा है कि बाइक इसी साल इंडिया में भी लॉन्च कर दी जाएगी। बाइक को भारत में 2.50 से लेकर 3 लाख रुपये की कीमत के आस-पास एक्स शोरूम के लॉन्च की जा सकता है।