नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने आज से अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी। दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इन सबके बीच साक्षी मलिक को लेकर कई तरह की अटकलें चल रहीं थीं। इस पर उनका बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मेरा पूरा फोकस इस समय Sports में भारत को Number 1 बनाने पर है। बजरंग और विनेश का राजनीति में जाना उनका व्यक्तिगत फ़ैसला है। मेरी तरफ़ से उनको सुभकामनाएं।
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सभी मीडिया के साथियों को सूचित करना चाहती हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं, ना ही मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल हूं। मेरा पूरा फोकस इस समय Sports में भारत को Number 1 बनाने पर है। मेरा सपना है मेरे देश को कम से कम 50 Olympics मेडल मिलें। मुझे इस देश ने बहुत कुछ दिया है और ये ज़िंदगी देश के नाम है।
सभी मीडिया के साथियों को सूचित करना चाहती हूँ कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूँ, ना ही मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल हूँ।
मेरा पूरा फोकस इस समय Sports में भारत को Number 1 बनाने पर है।
मेरा सपना है मेरे देश को कम से कम 50 Olympics मेडल मिलें। मुझे इस देश ने बहुत कुछ दिया है और ये…— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) September 6, 2024
पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा
उन्होंने आगे लिखा कि, मैं देश भर में बच्चों को निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिंग देने, Wrestling को घर घर तक पहुंचाने के मिशन पर लगूंगी। हर शहर में खेल की अच्छी व्यवस्थाएं हो उसके लिए काम करूंगी। बजरंग और विनेश का राजनीति में जाना उनका व्यक्तिगत फ़ैसला है। मेरी तरफ़ से उनको सुभकामनाएं।