Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बृजभूषण सिंह की चुनौती बजरंग पुनिया ने की स्वीकार, बोले- पहलवान नार्को टेस्ट को हैं तैयार

बृजभूषण सिंह की चुनौती बजरंग पुनिया ने की स्वीकार, बोले- पहलवान नार्को टेस्ट को हैं तैयार

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की है। प्रेस कांफ्रेंस में बजरंग पुनिया (Bajrang Punia)  ने कहा कि कल शाम को बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  ने कहा कि वो नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने के लिए रेडी हैं, तो हम भी इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)   164 के बयान क्यों नहीं दर्ज कराए गए? पहलवानों ने कल शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का कार्यक्रम बनाया है। पहलवान साक्षी मालिक (wrestler Sakshi Malik) , बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे।

पढ़ें :- एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' बोलकर बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से किया स्वागत, तो ऊर्जा मंत्री भी सांसद का गुणगान करने से नहीं चूके

बता दें कि भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने रविवार को कहा कि वह नार्को टेस्ट  (Narco Test) कराने के लिए तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया भी इसे कराएं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने एक फेसबुक पोस्ट में यह टिप्पणी की है। बृजभूषण शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत देश के प्रमुख पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

यौन उत्पीड़न आरोपों का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)   यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के जन्मदिन पर आगामी पांच जून को अयोध्या के रामकथा पार्क में एक रैली कर शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में कहा गया है कि अयोध्या में एक ‘जन चेतना महारैली’ आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर से संतों, महंतों, राजनीतिक लोगों, सामाजिक संगठनों और कानून के जानकारों को आमंत्रित किया गया है। बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के साथ-साथ बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस रैली में 11 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisement