फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उनकी मां लीलू सिधवानी का निधन हो गया है. लीलू सिधवावी की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं. नीचे देखिए रितेश के बुरे दौर में कौन-कौन उन्हें सांत्वना देने पहुंचा.
Ritesh Sidhwani Mother Funeral: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उनकी मां लीलू सिधवानी का निधन हो गया है. लीलू सिधवावी (Ritesh Sidhwani) की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं. नीचे देखिए रितेश के बुरे दौर में कौन-कौन उन्हें सांत्वना देने पहुंचा.
रितेश सिधवानी की मां लीलू सिधवानी ने 17 मई की शाम मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. जहां अब रितेश के अलावा कई सितारे पहुंचे. बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और अली फजल भी लीलू सिधवानी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
इस दौरान पुलकित के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कृति खरबंदा भी नजर आई है. वहीं एक्टर सैफ अली खान भी लीलू सिधवानी के अंतिम यात्रा में पहुंचे. उनके साथ करीना कपूर भी थी. सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी नजर आई.
बता दें कि रितेश सिधनावी के परिवार ने एक बयान जारी कर लीलू सिधवानी के निधन की पुष्टि की है. जिसमें कहा गया “हमें श्रीमती लीलू सिधवानी के 17 मई 2024 को निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है. प्रार्थना 18 मई 2024 को क्वांटम पार्क आरजी लेवल पर दोपहर 3.15 बजे होगी. दाह संस्कार सांताक्रूज हिंदू श्मशान में किया जाएगा..”