नई दिल्ली। पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस (Jafar Express) को कुछ हथियारबंद लोगों ने पेहरो कुनरी और गदलार के बीच सुरंग नंबर आठ के पास रोक लिया है। डॉन न्यूज (Dawn News) के मुताबिक नौ कोच वाली इस ट्रेन में 500 यात्री सवार हैं। ट्रेन के हाईजैक की सूचना मिलने पर बलूचिस्तान सरकार ने आपातकाल लागू कर (Balochistan Government Imposes Emergency) दिया है। बलूचिस्तान सरकार (Balochistan Government) के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि सिबी अस्पताल (Sibi Hospital) में आपातकाल लागू कर दिया गया है। जबकि एंबुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। रिंद ने कहा कि रेलवे ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट (Pakistani Media Report) में दावा किया जा रहा है कि बलूच विद्रोहियों की गोलीबारी में पाकिस्तानी आर्मी के 6 जवानों की मौत हो चुकी है। ये जवान ट्रेन की सिक्योरिटी में तैनात बताए जा रहे हैं। बीएलए ने पाकिस्तान की सरकार को सीधी धमकी दी है कि अगर उन पर अटैक करने की कोशिश की गई तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बलूचिस्तान में मंगलवार को ट्रेन हाईजैक कर ली गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान के माच क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jafar Express Train) पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने किया है। संगठन ने ट्रेन में सवार 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बलूचिस्तान सरकार (Balochistan Government) ने आपातकाल लागू कर दिया है।
सुरंग में बलूच विद्रोहियों ने रोकी ट्रेन
पाकिस्तान रेलवे (Pakistan Railways) के मुताबिक, ट्रेन जब सुरंग संख्या 8 से होकर गुजर रही थी, तभी हथियारबंद आतंकियों ने ट्रेन को रोक लिया। यात्रियों और कर्मचारियों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। एंबुलेंस और सुरक्षा बलों को उस इलाके की ओर रवाना किया गया है। रिंद ने कहा कि चट्टानी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेज दी हैं।