Balochistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल लतीफ बलूच की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबरों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब उन्होंने अपहरण की कोशिश का विरोध किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब्दुल लतीफ बलूच क्वेटा स्थित ‘डेली इंतिखाब’ समाचार पत्र (‘Daily Intikhab’ newspaper) में कार्यरत थे और लंबे समय से स्थानीय मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
घर में घुसकर की हत्या
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दानियाल काकर ने बताया कि शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारी बलूच के घर में घुसे और उन्हें जबरन उठाने की कोशिश की। जब पत्रकार ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें मौके पर ही गोली मार दी और फरार हो गए। “अब्दुल लतीफ बलूच ने अपहरणकर्ताओं का विरोध किया, जिसके चलते उन्हें गोली मार दी गई,”। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और रविवार सुबह तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। जांच जारी है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।