Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बलूचिस्तान के प्रमुख नेता मीर यार बलोच ने ट्रंप को चेताया, पाकिस्तान बोल रहा झूठ, तेल और खनिज भंडार हमारा

बलूचिस्तान के प्रमुख नेता मीर यार बलोच ने ट्रंप को चेताया, पाकिस्तान बोल रहा झूठ, तेल और खनिज भंडार हमारा

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बलूचिस्तान को चेताया है। बलूचिस्तान के प्रमुख नेता मीर यार बलोच ने एक खुली चिट्टी लिखी है, जिसमें उन्होने जिक्र किया है कि पाकिस्तान झूठ बोलने का आरोप लगाया है। चिट्टी में उन्होने लिखा की पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और इस्लामाबाद के अधिकारी अमेरिका को यह झूठा यकीन दिला रहे हैं कि तेल, गैस, तांबा, लिथियम, यूरेनियम और अन्य दुर्लभ खनिज पाकिस्तान की संपत्ति हैं। बलोच नेता ने स्पष्ट किया कि ये सभी खनिज भंडार पंजाब में नहीं, बल्कि बलूचिस्तान में हैं। जो कि एक ऐतिहासिक रूप से स्वतंत्र राष्ट्र है जिसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

पत्र में बलोच ने लिखा है कि अमेरिका को पाकिस्तान ने गुमराह किया है। आपका यह मानना सहीं है कि इस क्षेत्र में विशाल तेल और खनिज भंडार हैं। लेकिन ये खनिज पाकिस्तान के नहीं, बलूचिस्तान के हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर बलूचिस्तान की संपदा को राजनीतिक और आर्थिक फायदे के लिए अपना बता रहा है।

आतंकवाद को मिलेगा फायदा

बलोच नेता ने अमेरिका को चेताया कि अगर पाकिस्तान को इन संसाधनों तक पहुंच दी गई, तो इसका सीधा लाभ पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई को मिलेगा। साथ ही इससे आतंकी नेटवर्क को नई ताकत मिलेगी और वे 9/11 जैसे बड़े हमलों की साजिश रच सकते हैं। पाकिस्तान को संसाधनों का लाभ देना मतलब आईएसआई को और ताकतवर बनाना है, जो पहले से ही वैश्विक आतंकी नेटवर्क को बढ़ावा दे रही है ।

बिकाऊ नहीं है बलूचिस्तान

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

बलोच नेता ने दो टूक कहा कि बलूचिस्तान की जमीन और संसाधनों पर किसी भी विदेशी शक्ति का कोई अधिकार नहीं है। हम पाकिस्तान, चीन या किसी और देश को बलूचिस्तान की संपदा लूटने नहीं देंगे। हमारी संप्रभुता कोई सौदे का विषय नहीं है।

पाकिस्तान और अमेरिका के एनर्जी डील पर खड़े हुए सवाल

यह पूरा विवाद तब सामने आया जब ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोषणा की कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर तेल भंडारों को विकसित करेंगे। ट्रंप ने लिखा कि हम एक तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। इधर, पाकिस्तान की सबसे बड़ी रिफाइनरी ने भी पुष्टि की है कि उसने अमेरिकी तेल की एक बड़ी डील वीटोल कंपनी के साथ फाइनल की है। रिफाइनरी के वाइस चेयरमैन उसामा कुरैशी ने रॉयटर्स को बताया कि कंपनी 10 लाख बैरल अमेरिकी कच्चा तेल आयात करेगी।

Advertisement