ढाका। बंगलादेश के पुराने कंथलबारी घाट पर सोमवार को दो नावों के बीच टक्कर हो गई है। इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं।
पढ़ें :- Bangladesh Awami League : बांग्लादेश में अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया आत्मसमर्पण , 42 को मिली जमानत
बंगलाबाजार फेरी घाट के यातायात पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मुंशीगंज के शिमुलिया से 30 यात्रियों को लेकर एक नाव बंगलाबाजार फेरी घाट जा रही थी कि रास्ते में बंगलाबाजार फेरी घाट के पास पुराने कंथलबारी घाट पर बालू लदी एक अन्य नाव से टकरा गयी है। इस घटना के कारण स्पीड बोट पानी में डूब गयी।
श्री रहमान ने कहा कि अब तक 25 शवों को निकाला जा चुका है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक इस घटना में पांच लोगों को बचाया जा चुका है। घटना में प्रभावित लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। इनमें से एक गंभीर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यातायात पुलिस नौ सेना पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य कर रही है।