Bangladesh Champions Trophy 2025 Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रहे देशों की टीमें एक-एक करके अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं। इस क्रम में बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। जिसमें बांग्लादेश के दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन का नाम गायब है। इससे पहले शाकिब गेंदबाजी के असेसमेंट टेस्ट में फेल हो गए थे। जिसके बाद उनका टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल माना जा रहा था।
पढ़ें :- VB-G RAM G : विकसित भारत-जी राम जी विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी
दरअसल, इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था। इसके बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ये आईसीसी के नियमों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी जारी रहेगा। वहीं, गेंदबाजी के असेसमेंट टेस्ट में फेल होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में केवल बल्लेबाज के रुप उनकी जगह खतरे में थी। अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम को तमीम इकबाल की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी, जिन्होंने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था और टूर्नामेंट के पिछले एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे, जिसमें बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। बता दें कि टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश 20 फरवरी को एक-दूसरे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश का 15 सदस्यीय स्क्वाड
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब , नाहिद राणा।