भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा साझा किए गए अवकाश कैलेंडर के अनुसार, मार्च 2022 में देश में बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग गतिविधियां चलती रहेंगी। आरबीआई के नियमों के अनुसार, तीन वर्गीकृत छुट्टियां हैं
पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा
महाशिवरात्रि, लोसर, होली, बिहार दिवस आदि सहित विभिन्न छुट्टियों के कारण छह साप्ताहिक अवकाश के अलावा, विभिन्न राज्यों या शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
हालांकि अधिकांश राज्यों में बैंक होली पर बंद रहेंगे, लेकिन अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे। इसके अलावा, अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल को छोड़कर अधिकांश शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च को, केवल गंगटोक के बैंकों में लोसार के कारण अवकाश रहेगा। जबकि चापचर कुट के कारण 4 मार्च को आइजोल में बैंक बंद रहेंगे। 17 मार्च को होलिका दहन के दिन देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे। 19 मार्च को, होली/याओसंग दूसरे दिन मनाने के लिए सिर्फ तीन शहरों यानी भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 22 मार्च को बिहार दिवस के कारण सिर्फ पटना के बैंक बंद रहेंगे
यहां देखिए देश में बंद होने वाले 13 दिनों में बैंक:
पढ़ें :- डाबर कंपनी पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट, कहा-‘आदतन अपराधी है बाबा रामदेव की पतंजलि, मीलॉर्ड! विज्ञापन पर लगाइए रोक
महाशिवरात्रि – 1 मार्च
लोसर – 3 मार्च
चापचर कुट – 4 मार्च
होलिका दहन – 17 मार्च
होली / होली दूसरा दिन – धुलेती / डोलजात्रा: 18 मार्च
पढ़ें :- Video : राहुल, बोले-लहसुन 400 पार, बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट, कुंभकरणी नींद सो रही मोदी सरकार
होली/याओसांग दूसरा दिन – 19 मार्च
बिहार दिवस – 22 मार्च
सप्ताहांत की छुट्टियां:
रविवार – 6 मार्च
दूसरा शनिवार – 12 मार्च
रविवार – 13 मार्च
पढ़ें :- TRAI New Report: BSNL के लगातार बढ़ रहे यूजर्स; Airtel कर रहा रिकवरी, Jio-Vi को तगड़ा झटका
रविवार – 20 मार्च
चौथा शनिवार – 26 मार्च
रविवार – 27 मार्च