Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक…गैस सिलेन्डर, क्रेडिट व सिम कार्ड समेत इन चीजों के बदले नियम, जानें नए बदलनों के बारे में

जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक…गैस सिलेन्डर, क्रेडिट व सिम कार्ड समेत इन चीजों के बदले नियम, जानें नए बदलनों के बारे में

By Abhimanyu 
Updated Date

Big changes in July 2024: आज एक जुलाई से हर महीने की तरह कई तरह के बदलाव (Rule Change From 1st July) देखने को मिलने वाले हैं। जिसमें गैस सिलेन्डर, क्रेडिट कार्ड, सिम कार्ड से जुड़े बदलाव शामिल हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव करते हुए कीमतों में कटौती कर राहत दी है। आइए जानते हैं एक जुलाई से हुए बदलावों के बारे में…

पढ़ें :- Tower Installation Fraud: मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के नाम पर धड़ल्ले से चल रहा फ्रॉड, ये गलतियां आपको कर देंगी कंगाल

जुलाई 2024 में ये बड़े बदलाव

1- आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है, जिसमें सुबह छह बजे से लागू नई कीमतों में दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial PLG Cylinder) की कीमत 30 रुपये कम हो गयी है। दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये, कोलकाता में 1787 की जगह 1756 रुपये, चेन्नई में 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये और मुंबई में 1629 रुपये से दाम 1598 रुपये हो गया हैं।

2- जुलाई की पहली तारीख से फास्टैग सेवाएं देने वाली बैंकिंग कंपनियां नए शुल्क लागू करेंगी। ग्राहकों को अब टैग मैनेजमेंट, खाते में कम बैलेंस की सूचना और हर तीन महीने में पेमेंट डिटेल्स प्राप्त करने के लिए शुल्क देना होगा।

3- आज से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा बदलाव लागू हो गया हैं, जिसके बाद क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

पढ़ें :- Gold Coin ATM : भारत में लगा पहला गोल्ड कॉइन ATM, अब इससे निकलेगा सोने का सिक्का

4- TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियमों में संशोधन किया है। नए MNP नियमों के तहत, TRAI ने यूनिक पोर्टिंग कोड जारी करने के लिए सात दिन की वेटिंग पीरियड शुरू की है। यानी सिम कार्ड खोने या डैमेज होने या चोरी होने पर तुरंत नया नंबर नहीं मिलेगा। लोगों को सात दिनों तक इंतजार करना होगा। नए नियम का उद्देश्य सिम स्वैप तकनीकों के माध्यम से धोखाधड़ी को रोकना है।

5- जुलाई 2024 से मोबाइल यूजर्स को रिचार्ज के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों यानी रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodaphone-Idea) तक ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। ये नए प्लान 3-4 जुलाई से लागू होंगे।

6- जुलाई महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) आरबीआई की ओर से अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, इस महीने 12 दिन बैंक बन रहने वाले हैं। हालांकि, ये अलग-अलग राज्यों में वहां होने वाले आयोजनों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

Advertisement