Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां लखनऊ से पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौके ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे चोटिल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर के पास हुई। सभी बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर में आए थे। वापस लौटते समय हादसा हुआ है।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
कहा जा रहा है कि, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलट गयी, जिसके बाद ये हादसा हुआ। वहीं, इस दर्दनाक घटना के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घायल बच्चों को अस्पतालों में भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को बच्चों के इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।
जनपद बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें :- UP By-Elections 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 नवंबर नहीं इस दिन होगी वोटिंग, पर्दाफाश की खबर पर लगी मुहर
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 2, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद एक्स पर लिखा कि, जनपद बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।