Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BBL 2024 : टीम के प्लेऑफ से बाहर होने का दुख! ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास

BBL 2024 : टीम के प्लेऑफ से बाहर होने का दुख! ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास

By Abhimanyu 
Updated Date

Shaun Marsh Retirement : पिछले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है। उन खिलाड़ियों में टीम के ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने पेशेवर क्रिकेटर के रूप में संन्यास का ऐलान कर दिया है।

पढ़ें :- NADA ने बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए किया सस्पेंड, सामने आई ये बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया के 40 वर्षीय बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने टी20 लीग बिग बैश के प्लेऑफ से मेलबर्न रेनेगेड्स अपनी टीम के बाहर होने के बाद संन्यास का ऐलान किया है।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए अपनी आखिरी मैच में 64 रन की अच्छी पारी खेली थी। लेकिन टीम ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ इस मुकाबले में 6 विकेट की जीत दर्ज की थी।

बिग बैश लीग के सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम अच्छा खेल नहीं दिखा पाई और अंक तालिका में इस वक्त 8 टीमों में से 7वें नंबर है। इस सीजन में 9 मैच खेलकर महज 2 जीत ही दर्ज की है, जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद शॉन मार्श ने अपने संन्यास की घोषणा की।

बता दें कि शॉन मार्श ने अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 38 टेस्ट, 73 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 2265, वनडे में 2773 जबकि टी20 इंटरनेशनल में कुल 255 रन बनाए। 40 साल के शॉन मार्श ने कुल 13 शतक और 25 अर्धशतक हैं। वहीं, आईपीएल के पहले सीजन (IPL 2008) ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने भी अपनी छाप छोड़ी थी। इस सीजन मार्श ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम के लिए इस बैटर ने 616 रन बनाए थे और उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग-इलेवन! कोच ने इन पर जताया भरोसा
Advertisement