Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI Announced Team India : आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

BCCI Announced Team India : आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI Announced Team India : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रवीन्द्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। साथ ही रजत पाटीदार, सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर को टीम में बरकरार रखा गया है। इसके अलावा आकाश दीप (Akash Deep) को टीम में मौका दिया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो गए हैं।

पढ़ें :- ICC ODI Rankings Update: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय सितारों ने वनडे रैंकिंग्स में लगाई छलांग, देखें- लेटेस्ट अपडेट

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है। रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के अधीन है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), केएस भरत (डब्ल्यूके), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

पढ़ें :- KL Rahul नहीं होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान! टीम की कमान लेने से खुद पीछे हटे स्टार विकेटकीपर
Advertisement