Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Beetroot Paratha Recipe: ठंड में जरूर खाए चुकंदर के पराठे, सेहत के साथ स्वाद मिलेगा भरपूर

Beetroot Paratha Recipe: ठंड में जरूर खाए चुकंदर के पराठे, सेहत के साथ स्वाद मिलेगा भरपूर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Beetroot Paratha Recipe: ठंड के दौरान पराठे सभी को पसंद आते हैं, ऐसे में लोग मूली के पराठे, गोभी के पराठे, आलू के पराठे बनाते हैं। हालाँकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप बना सकते हैं चुकंदर के पराठे।

पढ़ें :- Rice Pancake Recipe: रात के बचे चावल से घर में बनाएं स्वादिष्ट पैनकेक, बड़ों के साथ बच्चों को भी आएगा बेहद पसंद

चुकंदर के पराठे की सामग्री

चुकंदर के पराठे बनाने की विधि

चुकंदर को अच्छी तरह से धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक पैन में बटर, घी या तेल लें। इसमें जीरा डालें। इसके बाद अदरक, लहसुन का पेस्ट, कटी हरी मिर्च, नमक मिला लें। थोड़ा सा फ्राई हो जाए इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालकर ढंक दें। ध्यान रखें आपको चुकंदर बस थोड़ा सा सॉफ्ट करना है।

जब चुकंदर पक जाए तो उसे ठंडा करके पीस लें। इसके बाद पराठे का आटा तैयार कर लें। आटे में थोड़ा सा नमक, कटा हरा धनिया, सौंफ, अजवाइन और तेल, रिफाइंड या घी डालकर डालें। इसके बाद इसमें चुकंदर का पेस्ट मिलाकर आटा गूंध लें। आटे को 15 मिनट के लिए ढंककर रख दें। इस आटे से पराठे बना लें। इन पराठों को आप चटनी, रायते अचार या किसी सूखी या ग्रेवी वाली सब्जी से खा सकते हैं।

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल
Advertisement