SP’s counterattack on batenge toh Katenge: यूपी उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर सूबे की सियासत गरमायी हुई है। अब समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के इस नारे पर पलटवार करते हुए नया नारा जारी किया है। दरअसल, लखनऊ में सपा कार्यालय (Samajwadi Party Office) के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे।
पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यालय के बाहर ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे’ नारे वाले पोस्टर को महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे (SP leader Amit Choubey) ने लगाया है। माना जा रहा है कि सपा ने इस पोस्टर के जरिए सीएम योगी पर पलटवार किया है। वहीं, लोकसभा चुनाव की तरह सपा एक बार फिर पीडीए वोटबैंक को साधने का प्रयास करेगी। इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था।
बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) अपनी जनसभा में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे का इस्तेमाल करते रहे हैं। जिसका विपक्षी दलों पुरजोर विरोध किया है। इस बीच संघ के सरकार्यवाह होसबाले ने हाल ही में इस नारे का समर्थन करते हुए कहा था कि इसे हमें आचरण में लाना होगा। कुछ लोग हिंदू समुदाय को तोड़ने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद प्रदेश की सियासत ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर गरमायी हुई है।