Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बेगूसराय गोलीकांड: चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30 किलोमीटर तक की थी अंधाधुंध फायरिंग

बेगूसराय गोलीकांड: चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30 किलोमीटर तक की थी अंधाधुंध फायरिंग

By शिव मौर्या 
Updated Date
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोलीकांड के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा कि, दो आरोपियों की की गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह की गई है और दो आरोपियों को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया.
पुलिस का कहना है कि, शुक्रवार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान केशव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा था. झाझा पुलिस को इसकी सूचना मिली. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताया, चारों आरोपियों की पहचान, युवराज, केशव, अर्जुन और सुमित के रूप में हुई है. गौरतलब है कि, बीते मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 28 और 31 पर कई स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग की.
इस वारदात में 10 लोगों को गोली लगी थी, जबकि 31 साल के चंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. बदमाश करीब 30 किलोमीटर तक गोलियां बरसाते रहे. इस घटना में 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.
पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना
Advertisement