Benefits of almond oil: बादाम के तेल में विटामिन ई अधिक मात्रा में पाया जाता है। यह एंटी ऑक्सीबादाम सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो सभी लोग जानते हैं। इसी तरह बादाम का तेल (almond oil) स्किन औऱ बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। डेली इसका चेहरे पर लगाने से तमाम स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाता है। इतना ही नहीं इसे लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। बस रात में सोने से पहले कुछ बूंदों को चेहरे पर लगाकर सो जाएं। सुबह फर्क आपको खुद महसूस हो जाएगा। डेंट के रुप में काम करता है।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
ग्लोईंग और निखरी हुई त्वचा के लिए बादाम के तेल (almond oil) को दो बूंद उंगली पर ले लें। फिर इस तेल से चेहरे पर मालिश करें। इसे आप गर्दन पर भी लगा सकते है। ऐसा करने से स्किन में नमी लॉक करता है और स्किन को हाइड्रेट करता है।
डेली बादाम के तेल (almond oil) को चेहर पर लगाने से स्किन में कसाव आता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स से छुटकारा दिलाता है। डेड स्किन और चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ करने में हेल्प करता है। चेहरे पर मुहांसे औऱ आंखों के नीचे काले घेरे दूर करने के अलावा चेहरे पर गजब का निखार लाता है।