Bengaluru Water Crisis : भारत की गार्डन सिटी के नाम से मशहूर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु इस समय जलसंकट (Bengaluru Water Crisis) से जूझ रही है, यह स्थिति तब है जब गर्मियों की शुरुआत भी नहीं हुई है। इसी बीच बेंगलुरु में जलसंकट को देखते हुए नया आदेश जारी कर कार वॉश और गार्डनिंग समेत कई चीजों पर रोक लगा दी गयी, जिससे पानी की बचत की जा सके। वहीं, आदेश का उल्लंघन करनेवालों को 5 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अगर बेंगलुरु में कोई कार वॉश करते, गार्डनिंग करते, कंस्ट्रक्शन करते, रोड का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस करते या वाटर फाउंटेन का इस्तेमाल करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के तहत फरमान का उल्लंघन करने वाले शख्स को 5 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। यह आदेश जलसंकट के बीच बेंगलुरु की कुछ हाउसिंग सोसाइटी में पानी के दुरुपयोग के मामले सामने आने बाद दिया गया है। इस मामले में सोसाइटी के निवासियों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का नोटिस जारी किया गया था।
बेंगलुरु में बढ़ते जल संकट के बीच कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रदेश भर के जल टैंकर मालिकों को चेतावनी जारी की है कि अगर वह 7 मार्च की समय सीमा तक अधिकारियों के पास रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो उनके टैंकर जब्त कर लिए जाएंगे। बता दें कि बेंगलुरु इन दिनों जलसंकट से जूझ रहा है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि सीएम आवास में भी पानी की किल्लत की खबरें सामने आ चुकी है, यहां पर 5 फरवरी को पानी के टैंकर्स को आते-जाते देखा गया है।