Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Best Electric Bikes: देश की टॉप 6 इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानिए इनकी कीमत और रेंज

Best Electric Bikes: देश की टॉप 6 इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानिए इनकी कीमत और रेंज

By Abhimanyu 
Updated Date

Best Electric Bikes: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिसको देखते हुए अलग-अलग ब्रांड्स इलेक्ट्रिक लांच कर रहे हैं। जिसमें एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक दोपहिया और चारपहिया वाहन उपलब्ध हैं। ऐसे में अगरआप एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इलेक्ट्रिक बाइक्स के बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। आइये जानते हैं देश में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक्स के कुछ मॉडल्स के बारे में…

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

देश की टॉप 6 इलेक्ट्रिक बाइक्स

इलेक्ट्रिक वन क्रिडन (Electric One Kridn): इसमें एक 3 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जोकि फुल चार्ज करने पर 110 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है।

ओबेन रोर (Oben Rorr): इस बाइक में परफॉर्मेंस और रेंज के लिए हवॉक, सीटी और इको तीन राइडिंग मोड दिए गए है, जिसमें मोड में 100 किमी, सीटी मोड में 120 किमी और इको मोड में 150 किमी रेंज मिलती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,50 लाख रुपये है।

मैटर इलेक्ट्रिक बाइक (Matter Aera Electric Bike): यह बाइक 10.5 kW की पॉवर और 520 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4 स्पीड हाइपर-शिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। सिंगल चार्ज पर यह 125-150 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.43 से 1.53 लाख के बीच है।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

रिवोल्ट आरवी 400 (Revolt RV400): इस बाइक में 3.24 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी और 3 KW की मिड ड्राइव मोटर लगी है। यह 4.5 घंटे में फुलचार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज में 156 किमी तक की रेंज देती है, जो कि ARAI सर्टिफाइड है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.62 लाख रुपये है।

टॉर्क क्रेटोस (Tork Kartos): इसमें 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसकी आईडीसी रेंज 180 किमी है, जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है। यह 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करने में सक्षम है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये है।

अल्ट्रावॉयलेट F77 रेकोन (Ultraviolette F77 Recon): इसमें एक 29kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जोकि 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है। इसमें 10.5kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो कि  307 किमी की इंडियन ड्राइविंग साइकिल प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये है।

Advertisement