Best Moment of T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को जीतकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने भारतीय फैंस को एक बार फिर गौरवान्वित का अवसर दिया है। बारबाडोस में खेले गए ख़िताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत आसान नहीं रही। यह मैच कभी भारत तो कभी साउथ अफ्रीका के पाले में जाता दिखा, लेकिन भारत ने आखिरकार सात रनों से जीत हासिल कर विश्वविजेता बनने का गौरव हासिल किया है। आइये एक फिर फाइनल मैच के उन सबसे बड़े पलों पर एक नजर डालते हैं, जो हर भारतीय फैन को सालों तक याद रहने वाले हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी
विराट कोहली और अक्षर पटेल की 72 रनों की साझेदारी
पहली पारी में भारत ने एक समय 34 रनों पर तीन अहम विकेट खो दिये। जिसके बाद अक्षर पटेल को बल्लेबाजी में प्रमोट करके पांचवें नमबर भेजा गया और उन्होंने निराश भी नहीं किया। विराट कोहली ने अक्षर के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी करके भारत को संकट से उबारा।
कोहली की 76 रनों की अहम पारी
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच हुई कहासुनी, जानिए पूरा मामला
फाइनल मैच में विराट कोहली दीवार बनकर खड़े रहे और बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को चलाते रहे। इस मैच में उनकी 59 गेंदों में 76 रनों की पारी हमेशा याद रखी जाएगी। इस पारी के बदौलत ही टीम 176 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पायी।
बुमराह ने दिलाई अच्छी शुरुआत
बारबाडोस की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर 177 रन लक्ष्य चेज़ करना संभव था। ऐसे में भारत के लिए जल्दी विकेट लेना जरूरी था और जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रीज़ा हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट करके अच्छी शुरुआत दिलाई।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट
हार्दिक ने करायी मैच में वापसी
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने एक समय अकेले दम पर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन 17वें की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को कॉट बिहाइंड आउट करके भारत की मैच में वापसी करायी।
बुमराह ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला
क्लासेन के आउट होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को पूरी तरह दबाव में ला दिया। जिसमें बुमराह के स्पेल का आखिरी ओवर काफी अहम रहा। 18वां ओवर डालने आए बुमराह ने ओवर की चौथे गेंद पर मार्को यानसेन को बोल्ड आउट करके साउथ अफ्रीका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने रचा एक और इतिहास; टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले पहले तेज गेंदबाज बनें
सूर्य कुमार ने पकड़ा अविश्वासनीय कैच
मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी, गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद लो फुल टॉस फेंकी, जिस पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑफ़ की ओर छक्का मारने की कोशिश की और लग रहा था कि गेंद बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने सीमा रेखा के ठीक आगे शानदार कैच लपका। इस दौरान सूर्या अपना अपना बेलेंस खो चुके थे, तभी उन्होंने गेंद को अंदर की ओर उछाला और बाउंड्री के बाहर चले गए। फिर दोबारा बाउंड्री के अंदर आकार उन्होंने कैच पूरा किया। सूर्या का यह अविश्वासनीय कैच भारत के लिए अहम साबित हुआ।
भारत की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन
फाइनल में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक दिखे, आखिरी गेंद के बाद रोहित जमीन पर लेटकर जोर-जोर से हाथ मारकर खुशी का इजहार किया। उनका यह सेलेब्रेशन काफी वायरल हो रहा है।
रोहित-कोहली ने एक-दूसरे को लगाया गले
फाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ काफी भावुक नजर आया। सबकी आंखों में जीत की खुशी के आंसू थे। वहीं, रोहित और कोहली के एक-दूसरे को गले लगाने की तस्वीर वायारल हो रही है।
पढ़ें :- KL Rahul नहीं करेंगे ओपनिंग, फिर दिखेगी रोहित-यशस्वी की जोड़ी; बदल जाएगा पूरा बैटिंग ऑर्डर
भारतीय खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न
फाइनल में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को उठाने के लिए उत्सुक दिखे। बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी पकड़ाने के बाद खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया।
बतौर कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतना उनके विदाई के लिए इससे बड़ा यादगार लम्हा क्या हो सकता है।
रोहित शर्मा ने बारबाडोस में गाड़ा झंडा
सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए एक यादगार लम्हा यह भी रहा, जब कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद देश की आन-बान और शान तिरंगे को बारबाडोस के मैदान में गाड़ा।