Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Dangerous Virus Akira से रहे सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी, बचने के लिए अपनाए ये तरीके

Dangerous Virus Akira से रहे सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी, बचने के लिए अपनाए ये तरीके

By Abhimanyu 
Updated Date

Dangerous Virus Akira : सरकार की ओर से इंटरनेट यूजर्स को एक खतरनाक वायरस से एलर्ट रहने को कहा गया है। यह वायरस एन्क्रिप्टेड डेटा समेत यूजर्स का निजी जानकारियां चोरी कर रहा है। यह वायरस पर्सनल जानकारी के बदले पैसों की उगाही करता है। इस नए रैनसमवेयर वायरस (New Ransomware Virus) का नाम अकीरा (Akira) जा रहा है।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक अकीरा वायरस (Akira Virus), मैलवेयर विंडोज और लाइनेक्स बेस्ड सिस्टम को टारगेट कर रहा है। यह साइबरस्पेस (Cyberspace) में एक्टिव वायरस है जो पहले यूजर्स का संवेदनशीयल डेटा चोरी करता है, उसके बाद उस डेटा को एन्क्रिप्ट (Encrypt) करता है। इसके बाद लोगों से पैसों की डिमांड करता है, और पैसे ना देने वालों का डेटा को डॉर्क वेब पर पोस्ट कर देता है। साइबर एजेंसी इस वायरस की पकड़ने की कोशिश में लगी हैं।

बता दें कि रैनसमवेयर वायरस एक कंप्यूटर मैलवेयर (Computer Malware) है। यह यूजर्स को उसके डेटा तक पहुंच को रोकने का काम करता है। वही जब यूजर अपना डेटा एक्सेस करना चाहता हैं, तो उसके लिए उसे पे करना होता है। वहीं, अकीरा वायरस (Akira Virus), वीपीएन (VPN) और बिना मल्टी फैक्चर अथेंटिकेशन वाले प्लेटफॉर्म से एंट्री करता है।

अकीरा वायरस से ऐसे बचें 

अकीरा वायरस आपके लैपटॉप और मोबाइल समेत अन्य डिवाइस में AnyDesk WinRAR और PCHunter जैसे टूल से एंट्री लेता है। ऐसे में इन टूल का इस्तेमाल सावधानी से करें। इस वायरस से बचने के लिए नियमित अंतराल पर डिवाइस को अपडेट करते रहें। इसके अलावा डिवाइस में एंटी वायरस का इस्तेमाल करना चाहिए।

पढ़ें :- iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स
Advertisement