भैरहवा स्थित अंचलपुर में महोत्सव स्थल पर आयोजन समिति, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की हुई आवश्यक बैठक
पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
उद्घाटन समारोह बनेगा आकर्षण का केंद्र – गणेश आर्याल प्रमुख जिलाधिकारी रूपंदेही नेपाल
चाक-चौबंद और चुस्त- दुरुस्त होगी महोत्सव स्थल की सुरक्षा व्यवस्था – भरत बहादुर वीका एसपी भैरहवा रूपंदेही
ट्राफिक व्यवस्था का भी रखा गया है पूरा ध्यान – मिलन सिंह सीनियर सब इंस्पेक्टर रूपंदेही नेपाल
भैरहवा नगर पालिका परिषद की की पूरी टीम महोत्सव स्थल पर रहेगी मौजूद – उमा अधिकारी उप मेयर भैरहवा
पढ़ें :- Meerapur By-Election : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी का VIDEO वायरल, EC ने लिया संज्ञान
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : भारतीय सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में दिनांक 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाला छठां भैरहवा महोत्सव इस बार ऐतिहासिक होगा। आज महोत्सव स्थल अंचलपुर में आयोजन समिति के पदाधिकारीयों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उद्घाटन समारोह को देखते हुए व्यापक पैमाने पर तैयारी पूरी कर ली गई है। आज पर्दाफाश टीम ने भैरहवा स्थित अंचलपुर जाकर भैरहवा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
आयोजन और उद्घाटन और रैली के बारे में महोत्सव के संयोजक दर्पण श्रेष्ठ ने बताया कि 22 नवंबर को सुबह 11 बजे देवकोटा चौक से मिलन चौक होते हुए महोत्सव स्थल अंचलपुर तक जाएगी। यह रैली पूरी तरह से ऐतिहासिक और भव्य होगी। उन्होंने बताया कि रैली में पुलिस बैंड के अलावा तमाम स्कूल-कॉलेज की छात्र – छात्राएं, विभिन्न संघ संस्थाओं और संगठनों के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में भारत से नौतनवां क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी एवं पुलिस, कस्टम, एसएसबी सीमावर्ती अधिकारियों,उपजिलाधिकारी नौतनवां सहित कई अन्य अतिथियों और पत्रकारों को प्रोटोकॉल के तहत आमंत्रित किया गया है।
उद्घाटन समारोह के संबंध में रूपंदेही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश आर्याल ने कहा कि भैरहवा महोत्सव का भव्य उद्घाटन बुधवार को होगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उद्घाटन समारोह पूरी तरह से आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सुरक्षा के लिहाज से रैली में नहीं बुलाया गया है।
महोत्सव के संबंध में एसपी भरत बहादुर वीका ने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद और चुस्त- दुरुस्त रहेगी। जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। मेला स्थल पर फायर ब्रिगेड की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
रूपंदेही जिले के सीनियर सब इंस्पेक्टर ट्राफिक मिलन सिंह ने कहा कि लोगों को मेला स्थल पर पहुंचने के लिए कोई व्यवधान न हो इसलिए ट्रफिक प्रहरी पूरी तरह सजग और सचेत है।
पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट