Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PFI के ठिकानों NIA और ED की बड़ी कार्यवाही, 100 से अधिक लोग गिरफ्तार

PFI के ठिकानों NIA और ED की बड़ी कार्यवाही, 100 से अधिक लोग गिरफ्तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की. एजंसियों की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि, जांच एजेन्सी ने चेयरमैन ओएमए सलाम समेत कई नेताओं के आवास पर भी दबिश दी है. वहीं, इस कार्यवाही का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया.

पढ़ें :- Heat Wave Alert : आगरा में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

NIA और ED की ये कार्यवाही तमिलनाडु, केरल समेत 10 राज्यों में हुई. बताया जा रहा है कि, छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें यूपी, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश समेत 10 राज्य शामिल हैं.

पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. बता दें कि, पॉपुलर फ्रट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई का गठन 17 फरवरी 2007 को हुआ था.

ये संगठन दक्षिण भारत ने तीन मुस्लिम संगठनों का विलय करके बना था. इनमें केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट, कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मनिथा नीति पसराई शामिल थे.

 

पढ़ें :- HeartBreaking Video: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से नौ लोगो की जिंदा जलकर मौत
Advertisement