कोलकाता : आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जिसमें एनडीए की तरफ से झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 18 जुलाई को होने वाले मतदान के दौरान उसके सांसद दिल्ली संसद भवन में वोट करने नहीं जाएंगे। इसके बजाए वे सभी कोलकाता स्थित राज्य के विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि 18 जुलाई को होने वाले मतदान में टीएमसी के सभी सांसद यशवंत सिन्हा को वोट करेंगे। विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को एनडीए की द्रौपदी मुर्मू के सामने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है।