नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ सीबीआई जांच (CBI Investigation) की मंजूरी दी है। सत्येन्द्र जैन (Satyendar Jain) पर 10 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप है। सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के पूर्व डीजी संदीप गोयल (Former DG Sandeep Goyal) के साथ मिलकर, जेल से हाई प्रोफाइल जबरन वसूली रैकेट चलाने और दिल्ली की विभिन्न जेलों में हाई प्रोफाइल कैदियों से सुरक्षा राशि मांगने का आरोप है। सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से 10 करोड़ रुपए की उगाही के मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है।
पढ़ें :- ED Raid: झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की रेड; बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) को पत्र लिखा था, जिसमें महाठग ने जैन पर जबरन वसूली करने के आरोप लगाए थे और मामले में सीबीआई जांच (CBI Investigation) की मांग की थी।