थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच फिल्म पर संकट के बादल मंडरा रहे है। वजह है इस फिल्म के एक सीन पर विवाद।
पढ़ें :- रजनीकांत अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, नेताओं को कहा शुक्रिया, फैन्स को लिखा भावुक नोट
सीन से जर्सी को हटाने का आदेश
दरअसल फिल्म के एक सीन में कॉन्ट्रैक्ट किलर को आरसीबी की जर्सी में दिखाया गया है। इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। अब इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने फिल्म के मेकर्स से एक सितंबर तक उस सीन से जर्सी को हटाने का आदेश दिया है।
आरसीबी जर्सी के सीन पर जो विवाद है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनवाई के दौरान कोर्ट को सूचित किया गया कि रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दायर मुकदमे में पहली सुनवाई के बाद प्रतिवादियों ने वादी से संपर्क किया था और फिल्म में आरसीबी जर्सी के सीन पर जो विवाद है उसका समाधान निकाल लिया गया था।
पढ़ें :- Rajinikanth Health Update: रजनीकांत को लेकर अस्पताल ने जारी किया स्वास्थ्य बुलेटिन, इस दिन मिलेगी छुट्टी
वहीं कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि प्रतिवादी यह सुनिश्चित करेंगे कि एक सिंतबर 2023 के बाद सैटेलाइट या किसी ओटीटी प्लेटफार्म का सवाल है, रिलीज से पहले फिल्म का बदला हुआ संस्करण प्रसारित/प्रसारित किया जाएगा।