मुम्बई। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद भी सियासी खींचतान जारी है। शिदें सरकार को भाजपा समर्थन दे रही है। इन सब के बीच उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
शिंदे-फडणवीस की सरकार ने उद्धव ठाकरे द्वारा लिए गए एक और फैसले को रद्द कर दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र जल संरक्षण निगम जल संरक्षण विभाग के अधीन कार्य करता है।
नई सरकार ने निविदा प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में 5,020.74 करोड़ रुपये के 4,037 कार्यों को रद्द करने का निर्णय लिया है और साथ ही जल संरक्षण विभाग के आदेश में कहा गया है कि कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। यही नहीं मेट्रो कार शेड को कांजूर मार्ग की जगह आरे में शिफ्ट करने का फैसला किया है।