Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. BIG BREAKING: Armaan Kohli की NCB को मिली 1 दिन की Custody, घर में मिला ड्रग्स हुई गिरफ्तारी

BIG BREAKING: Armaan Kohli की NCB को मिली 1 दिन की Custody, घर में मिला ड्रग्स हुई गिरफ्तारी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Armaan Kohli Arrest: ड्रग्स केस में एजाज खान (Ejaz khan) के अरेस्ट होने के बाद बाद बीते दिन एनसीबी ने गौरव दीक्षित (Gaurav Dixit) को अरेस्ट किया, और इस सिलेसिले में उनसे पूछताछ जारी है। इसके बाद अब एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के यहां स्थित घर से ड्रग्स बरामद होने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट
पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो

आपको बता दें, मुंबई की एक अदालत ने एक्ट्रेस अरमान कोहली (Armaan Kohli) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक दिन की कस्टडी में भेज दिया है। उनके अलावा ड्रग पेडलर राजू सिंह (Drug peddler Raju Singh) को भी अदालत ने एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी (Custody of NCB) में भेजा है।  घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद होने के बाद पहले उन्हें हिरासत में लिया गया और बाद में एनसीबी ने उन्हें ड्रग्स बरामदगी को लेकर गिरफ्तार कर लिया था। आज कोर्ट ने उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement