Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BIG BREAKING: तालिबान को पसंद है क्रिकेट अफगानिस्तान की टीम को सत्ता परिर्वतन से कोई खतरा नहीं,जानें किसने कहा ऐसा

BIG BREAKING: तालिबान को पसंद है क्रिकेट अफगानिस्तान की टीम को सत्ता परिर्वतन से कोई खतरा नहीं,जानें किसने कहा ऐसा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

BIG BREAKING: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ हामिद शिनवारी ने देश में आमूलचूल राजनीतिक बदलाव के बाद कहा कि क्रिकेट को नुकसान नहीं होगा क्योंकि तालिबान इस खेल को ‘पसंद करता है और इसका समर्थन करता है। तालिबान(TALIBAN) ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान जैसे स्टार खिलाड़ी फिलहाल ‘हंड्रेड टूर्नामेंट में ब्रिटेन(BRITEN) में खेल रहे हैं। शिनवारी ने कहा, ‘ तालिबान क्रिकेट को प्यार करता है। शुरुआत से ही उन्होंने हमारा समर्थन किया है। वे हमारी गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करते। मुझे कोई हस्तक्षेप नजर नहीं आता और समर्थन की उम्मीद है जिससे कि हमारा क्रिकेट(CRICKET) आगे बढ़ सके। हमारे अध्यक्ष सक्रिय हैं और अगले नोटिस तक मैं सीईओ(CEO) रहूंगा।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
Advertisement