PM Modi Big decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) को 6 महीने तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के बाद अब 30 सितंबर 2022 तक पीएम अन्न योजना का लाभ मिलता रहेगा। पहले ये योजना सिर्फ 31 मार्च तक ही थी।
पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर आग बबूला सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को
भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे। pic.twitter.com/gasprUJIhK
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2022
वहीं आज मोदी कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए इस योजना को 6 महीने और बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार के इस कदम से देश की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।अब इस योजना के तहत सितंबर 2022 तक लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिलेगा।
पढ़ें :- Viral video: दुल्हन की बहन को शादी में नहीं मिला रसगुल्ला, जमकर चले लात घूंसे, कुर्सियां, वापस लौटी बारात
पीएम मोदी (Pm Modi) ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।’ बता दें कि, योजना कोरोना संकट काल के समय से शुरू की गई थी।