लखनऊ: वाराणसी जिला में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर प्रदेश में कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। जिसको लेकर आज कोर्ट अहम फैसला सुनाएगी।
पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया
दरअसल बताया जा रहा है कि, पांच हिंदू महिलाओं में मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवताओं की पूजा करने के अधिकार की मांग की थी, जिस पर आज निर्णय दिया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने पिछले महीने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मामले में 12 सितंबर तक आदेश के लिए सुरक्षित रख लिया था।