Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज मतदान जारी है। इन सबके बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक शुरू हो गयी है। इंडिया गठबंधन में शामिल नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंच रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां वो इस बैठक में शमिल होंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल होंगे।
पढ़ें :- मोदी सरकार के पास अडानी, मणिपुर, संभल, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों का कोई जवाब नहीं है, इसलिए वे चर्चा से भाग रही : गौरव गोगोई
दरअसल, उन्हें दो जून को सरेंडर करना है। हालांकि, मतदान में अपने शीर्ष नेताओं की व्यस्तता के चलते तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेगी। उनके अलावा तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भी बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और उनकी जगह आज टीआर बालू बैठक में हिस्सा लेंगे।
वहीं, दिल्ली पहुंचने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि, INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है…जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है। इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।