Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Big Message : राष्ट्रपति को भी नहीं मिली फुटबॉल मैच देखने की अनुमति, अधिकारी बोले- पहले लगवाएं कोरोना टीका फिर देखें मैच

Big Message : राष्ट्रपति को भी नहीं मिली फुटबॉल मैच देखने की अनुमति, अधिकारी बोले- पहले लगवाएं कोरोना टीका फिर देखें मैच

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ब्राजील (Bbrazil) कोरोना नियमों का इस कदर सख्ती से पालन हो रहा है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (President Zaire Bolsonaro)  को भी छूट नहीं दी जा रही है। ताजा मामला सैंटोस बनाम ग्रेमियो फुटबॉल टूर्नामेंट (Santos vs Gremio Football Tournament) का है । जहां पर कोरोना टीका नहीं लगवाने के कारण राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (President Zaire Bolsonaro) को अधिकारियों ने मैच देखने की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने राष्ट्रपति से कहा कि पहले आप कोरोना टीका लगवा लें , फिर आप आगे का मैच देख सकते हैं। मेट्रोपोल्स न्यूज पोर्टल (Metropoles News Portal) की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राष्ट्रपति बोल्सोनारो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं सिर्फ सैंटोस गेम देखना चाहता था। उन्होंने मुझसे कहा कि आपको टीका लगवाना होगा। ऐसा क्यों?

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

कोरोना को लेकर फुटबॉल क्लब ने तय किए दिशा-निर्देश

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत के बाद से सैंटोस बनाम ग्रेमियो फुटबॉल टूर्नामेंट का यह पहला मैच था, लेकिन इसे देखने के लिए क्लब ने दिशानिर्देश तय कर दिए। क्लब ने जोर देकर कहा कि यहां केवल संपूर्ण टीकाकरण (complete vaccination) करवाने वाले या निगेटिव पीसीआर टेस्ट ( Negative PCR Test) वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

राष्ट्रपति ने बनाए कई बहाने

राष्ट्रपति के कई बहानों के बावजूद प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (President Zaire Bolsonaro) ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके पास उन लोगों की तुलना में अधिक एंटीबॉडी हैं ,जिन्होंने वैक्सीन के शॉट्स प्राप्त किए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई लोगों के मुकाबले उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी बहुत अधिक है। उन्हें कोरोना का खतरा नहीं है।

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (President Zaire Bolsonaro)  ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (President Zaire Bolsonaro)  फिलहाल साओ पाउलो में छुट्टियां मना रहे हैं। बोल्सोनारो ने कोरोना वायरस टीकों (corona virus vaccines) के प्रति संदेह व्यक्त किया और टीका नहीं लगाया गया है। जुलाई 2020 में वह कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हुए थे। कुछ हफ्ते के लिए क्वारंटीन रहने के बाद वह काम पर लौट आए।

ब्राजील में कोरोना मृतकों की संख्या छह लाख के पार

ब्राजील (Bbrazil)  में कोरोना से मरने वालों की संख्या छह लाख के पार हो गई है। मौत के मामले में वह दुनिया में दूसरे नंबर पर है, जबकि संक्रमण के मामले में अमेरिका, भारत के बाद तीसरे नंबर है।

Advertisement