Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Airtel और SpaceX के बीच बड़ी डील, भारत में जल्द लॉन्च होगा सैटेलाइट इंटरनेट

Airtel और SpaceX के बीच बड़ी डील, भारत में जल्द लॉन्च होगा सैटेलाइट इंटरनेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एयरटेल (Airtel) ने एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत Starlink सैटेलाइट इंटरनेट (Satellite Internet) को भारत में लाने की योजना है, हालांकि यह डील तभी लागू होगी जब SpaceX को भारत सरकार से Starlink सेवाएं बेचने की अनुमति मिलेगी।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

एयरटेल और SpaceX की साझेदारी के मुख्य बिंदु

Starlink उपकरण की बिक्री: एयरटेल, अपने स्टोर्स में Starlink उपकरण बेच सकता है और इसे बिजनेस ग्राहकों को ऑफर कर सकता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट: यह साझेदारी ग्रामीण स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट सेवा पहुंचाने का काम करेगी।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

यरटेल नेटवर्क का विस्तार: Starlink, एयरटेल के नेटवर्क को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, और SpaceX, भारत में एयरटेल के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर सकता है।

एयरटेल पहले से ही सैटेलाइट इंटरनेट दे रहा

एयरटेल पहले से ही Eutelsat OneWeb के साथ मिलकर सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रहा है। Starlink के जुड़ने से दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कवरेज बढ़ेगा और बिजनेस व ग्रामीण समुदायों को तेज गति वाली कनेक्टिविटी के अधिक विकल्प मिलेंगे।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा कि SpaceX के साथ मिलकर भारत में एयरटेल ग्राहकों के लिए Starlink सेवाएं प्रदान करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह एयरटेल की अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
Advertisement