Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत; कोर्ट ने शर्तों के साथ दी जमानत

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत; कोर्ट ने शर्तों के साथ दी जमानत

By Abhimanyu 
Updated Date

Land For Jobs case: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव फैमिली को दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मामले में लालू परिवार आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। जिसके बाद कोर्ट ने लालू यादव समेत सभी 8 आरोपियों को 1 -1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। इसके साथ ही सभी को अपने पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा गया है।

पढ़ें :- फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है, अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें...लालू यादव का भाजपा सरकार पर हमला

दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू परिवार समेत अन्य आरोपियों की पेशी होनी थी। जिसके लिए सुबह 10 बजे लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ कोर्ट में पेश हुए। इसके अलावा आरोपियों में अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह और किरण देवी भी पेश हुए थे।  कोर्ट ने शर्तों के साथ लालू यादव समेत सभी 8 आरोपियों को 1 -1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “वे राजनीतिक साजिश में लगे रहते हैं। वे एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं। इस मामले में कुछ भी ठोस नहीं है। हमारी जीत निश्चित है…”  इस मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पहली बार कोर्ट में पेश हुए।

Advertisement