नई दिल्ली। दिल्ली में लोगों की जेब को एक नवंबर को एक और बड़ा झटका (Big shock of inflation) लगा है। व्यवसायिक कामों के लिए प्रयोग किए जाने वाले एलपीजी सिलेंडरों (LPG cylinders ) के दाम में सोमवार से 266 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके साथ ही अब दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडरों (LPG cylinders ) के दाम 1734 से बढ़कर 2000.50 रुपये हो गए हैं। हालांकि घरेलू कामों के लिए खरीदे जाने वाले सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि नहीं हुई है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
एलपीजी के दामों में वृद्धि के साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी लगी आग
एलपीजी (LPG) के दामों में वृद्धि के साथ ही पेट्रोल -डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में भी आग लगी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। आज डीजल के दाम 34 से 39 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 31 से 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 109.69 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.42 रुपये प्रति लीटर है। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं।